Sunday, March 22, 2020

धारणा

चित्त को एक स्थान विशेष पर केंद्रित करना ही धारणा है।

प्रत्याहार के सधने से धारणा स्वत: ही घटित होती है।

धारणा धारण किया हुआ चित्त कैसी भी धारणा या कल्पना करता है, तो वैसे ही घटित होने लगता है।

यदि ऐसे व्यक्ति किसी एक कागज को हाथ में लेकर यह सोचे की यह जल जाए तो ऐसा हो जाता है।

No comments:

Post a Comment

मत्स्यासन

मत्स्यासन मत्स्य का अर्थ है- मछली। इस आसन में शरीर का आकार मछली जैसा बनता है, अत: यह मत्स्यासन कहलाता है। यह आसन छाती को चौड़ा कर उसे स्...